Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news महान शिक्षाविद व पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन की जीवन शैली को बनाये जीवन का आदर्श:गरिमा

संंवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम क्षेत्र के पियुनिबाग (बसवरिया) में स्थित बीसी इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह का उद्घाटन के बाद नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि 5 सितंबर 1888 को जन्मे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन महान शिक्षाविद और विद्वान प्राध्यापक थे। जो 1939 से 1948 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे।उनके जीवन शैली और व्यक्तित्व से हम सभी को शिक्षा लेनी चाहिए।

1962 में उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से ही उनकी जन्म जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में की परंपरा है। इससे पूर्व विद्यालय के निर्देशक अजय कुमार चौबे, सचिव रंजू देवी व प्रधानाचार्य ए. कुमार ने सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि गरिमा देवी सिकारिया को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Bihar news महान शिक्षाविद व पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन की जीवन शैली को बनाये जीवन का आदर्श:गरिमामौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विशाल कुमार मिश्र, खुश्रु आलम, आलोक चौबे, अभय पांडे, नीतीश कुमार, रोहन कुमार, सुमन चतुर्वेदी, सुंदरम सिंह, मिथलेश कुमार आदि की सहभागिता रही। इधर एमएस पब्लिक स्कूल पिपरा के निदेशक महफूज आलम, प्राचार्य सोनू कुमार,महफूज़ आलम फिरोज़ फिरोज अहमद के सामुहिक व्यवस्था में आयोजित समारोह का उद्घाटन भी नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स