Bihar News-समय पर पूर्व करें बाढ़ की पूर्ण तैयारी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों का वेतन बंद, स्पष्टीकरण
प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज संभावित बाढ़ 2024 से पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी बाढ़ पूर्व तैयारियां समय पर पूर्ण करें। इसमें कोताही न बरतें।
इस महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारी का वेतन स्थगित करने और स्पष्टीकरण का निर्देश प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
बैठक में एसडीएम आपदा श्री अरुण कुमार सिंह ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया की बाढ़ प्रवण पंचायत और गांव के परिवारों की सूची को पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान हेतु आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड करवाएं। निदेश दिया गया कि वर्षा मापक यंत्रों की आवश्यकता अनुसार मरम्मती कर उन्हें चालू हालत में रखा जाए।
अनुसूचित जाति, जनजाति, निराश्रितों, दिव्यांगों, बीमार व्यक्तियों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं की सूची विशेष रूप से तैयार कर ली जाए। तटबंधों का निरीक्षण कर उनकी मरम्मति कर ली जाए। उपलब्ध सभी सरकारी नावों की मरम्मति करवा ली जाए। पॉलिथीन सीट्स का आकलन कर ली जाए।
संभावित शरण स्थल की पहचान कर वहां पर जल, बिजली, टॉयलेट आदि की व्यवस्था पहले ही देख की जाए। आवश्यक दवाओं का आकलन एवं भंडारण का भी निर्देश दिया गया। बड़े शरण स्थल के लिए मेडिकल कैंप तथा शेष शरण स्थलों के लिए मोबाइल मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया गया।
पशु आश्रय स्थल के साथ-साथ पशु चारा की उपलब्धता और आवश्यकता का भी आकलन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में एसडीएम,हाजीपुर,कई विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौजूद थे।