Breaking Newsबिहार

Bihar News-महिला सशक्तिकरण के दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रही है महिला संवाद कार्यक्रम 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /हाजीपुर
महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में महिला को बताने एवं महिलाओं की सरकार से क्या अपेक्षाएं है उसको संकलित कर उस पर नीतिगत निर्णय लेने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 18 अप्रैल से पुरे राज्य में किया गया था ।Bihar News- Mahila Samvad program is proving to be a milestone in the direction of women empowerment

वैशाली जिला में 2468 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यकम का संचालन हो रहा है | 21 महिला संवाद रथ पुरे जिले में चल रही है | ये गाड़ियाँ एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी पॉइंट, स्टैंडी, लीफ्लेट्स, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाओं से लैस है | एक गाड़ी प्रति दिन दो कार्यक्रम कर रही हैं | एक दिन में जिला में 42 कार्यक्रम हो रहे हैं | जिसमें बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी हुई एवं गैर जीविका की महिलाएं शामिल हो रही है | एक कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग 7 हजार महिलाएं शामिल हो रही है | आज महिला संवाद का आयोजन जिला में कुल 42 स्थानों पर किया गया | जिसमें 7800 से ज्यादा महिलाएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई | ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है जिससे की आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले पाएगी | इसके साथ ही महिलाओं से सुझाव को भी लिया जा रहा है कि व्यकतिगत अथवा सार्वजानिक हित में और सरकार से क्या अपेक्षाएं रखती है ।

सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारण की जा रही है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है ।आगे उसे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा ताकि उसपर विचार कर नीतिगत निर्णय लिया जा सके | महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है | इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के दिशा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लीफ्लेट्स के माध्यम से दिया जा रहा है | जिसे सभी महिलाएं पढ़कर जानकारी प्राप्त कर रही है | साथ ही माननीय मुख्यमंत्री का महिलाओं के नाम संदेश पत्र को भी सभी महिलाएं पढ़ रही है | इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही है कि अमुक योजना से किस प्रकार उनके जीवन में परिवर्तन आया है | फूल कुमारी देवी ने बताई कि पहले घर में शौचालय नहीं रहने से बहुत परेशानी होती थी परंतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना अंतर्गत जब शौचालय का निर्माण की तब अब बहुत सुविधा हो गया है । लक्ष्मी देवी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घर का निर्माण करवाई है ।

Bihar News- Mahila Samvad program is proving to be a milestone in the direction of women empowerment

रेणु देवी को स्कूल ड्रेस और छात्रवृति योजना का लाभ मिला है ।राजकुमारी देवी का चयन आरक्षण के तहत आँगनबाड़ी सेविका में हुआ है ।इसके अलावा महिलाएं अपनी आकांक्षाएं भी व्यक्त कर रही है जिसमें सड़क का निर्माण, सिलाई केंद्र का निर्माण, जीविका भवन, दीदी अधिकार केंद्र का निर्माण, पुस्तकालय का निर्माण , वृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की मांग आदि शामिल है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स