Breaking Newsबिहार

Bihar News: छःमाह से मदरसा शिक्षकों को वेतन नही मिलने से जिंदगी हूआ बेहाल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिले के सभि मदरसा शिक्षकों को लगभग छःमाह से वेतन नही मिलने के कारण उन्हें भुखमरी की नौबत आ गई है।मदरसा इस्लामिया चेहराकला के प्रिसिंपल मौलाना तौकीर आलम कासमी वह सहायक शिक्षक श्मीमुला होदा ने जानकारी देते हूए बती कि प्रती महीने जिला कार्यक्रम पदाऐ हाजीपुर के यहाँ समय पर अब्सेटी कार्यालय को जमा करा दिया जाता है।उसके बाद भी वेतन धही मिल रहा है।जिससे जिला के मदरसा शिक्षकों की जिंदगी तंगहि मे काट रही है।इन शिक्षकों ने यह भी कहा कि डीपीओ स्थापना हाजीपुर के आदेशानुसार स्टेट बेक मे खाता भी खुलवा दिए ग्ए।फिर भी वेतन नही मिला।इतना ही नही ऐरीयर की राशि भी क्ई बृसो से लंबित है।वेतन और ऐरियर की राशि के लिए लगातार डीपीओ स्थापना हाजीपुर के यहाँ दरबाजा खटखटाया जा रहा है।मगर पदाधिकारी मदरसा शिक्षकों के के बीच दखने दाने लाले पड़ जाएगे।उशमे मदरसा अहमदिया अबाबकरपुर,मदरसा इस्लामियां, कन्हौली महुआ, मदरसा इस्लामियां, अम्मा मौरी पातेपुर,मदरसा फिरदौस उलूम लालगंज शामिल है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स