Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news हनुमान आराधना में लखनऊ की भजन गायिका शिप्रा सलोनी व गोरखपुर रासलीला मंडली ने मचाया धमाल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर के स्टेशन चौक के समीप अवस्थित मनोहर लाल सिकारिया स्मृति विवाह भवन में शनिवार को संकटमोचन श्रीहनुमान जी की आराधना का आयोजन किया गया। नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया व उनके परिवारजन के सौजन्य से आयोजित इस उत्सव हनुमान की आराधना और वैदिक अनुष्ठान के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी यादगार आयोजन आधी रात तक जारी रहा। जिसमें लखनऊ से पहुंची उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध भजन व हनुमान आराधना की गायिका शिप्रा सलोनी एंड ग्रुप के अतिरिक्त गोरखपुर से आये रासलीला व नृत्य नाटिका मंडली की प्रस्तुति पर सैकड़ों श्रोता भक्ति गहरे सागर में आधी रात तक गोते लगाते रहे। वही उत्तर प्रदेश के सिसवा बाजार से पहुंचे शिव केडिया एंड म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरूष श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।

 

इस दौरान ‘श्याम राधा से मिलने आये मोर बनके’ जैसे दर्जनों कर्णप्रिय मन मोहक गीतों पर लोग भाव विभोर होते रहे। वही मित्रता के अलौकिक उदाहरण के रूप प्रसिद्ध कृष्ण-सुदामा मिलन की नृत्य नाटिका में रुक्मिणी आदि के अचंभित होने जैसी अनेक नृत्य नाटिकाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति पर सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुषों की उपस्थिति में आधी रात जारी रहने के आयोजन में दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक भावविभोर होते रहे।

 

 

 

 

Bihar news हनुमान आराधना में लखनऊ की भजन गायिका शिप्रा सलोनी व गोरखपुर रासलीला मंडली ने मचाया धमाल

मौके पर विहिप बजरंग दल परिवार भी भक्ति रस में गोते लगाते रहे। इसके अतिरिक्त भोला नाथ सिकारिया, सुमन देवी सिकारिया, गोकुल मोटानी, मिथुन सिकारिया आदि की उपस्थिति यादगार रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: