Bihar News : अजय मालाकार को बिहार लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्याप्य-लोजपा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली जिला अतर्गत राजापाकर प्रखंड निवासी अजय मालाकार को बिहार लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव बनाए जाने पर वैशाली जिला लोजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हूए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।इनके नेतृत्व मे संगठन को काफी मजबूती मिलेगी।इनके मनोनयन से अति पिछड़ा सहित वैशाली जिला के मान सम्मान के लिए गौरव की बात है।बताते चले कि यह युवा वर्ग से आते है अति पिछड़ा समाज मे इनकी अच्छी पैठ है।पार्टी मे युवा के कंधे पर भरोसा जताते हूए बड़ी जिम्मेवारी जो सौपी है मुझे उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व मे संगठन को बिहार मे लोक जनशक्ति पार्टी नया इतिहास को रचेगा।इनके मनोयन पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजीपुर सांसद सह केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिस राज के प्रति आभार व्यक्त करते हूए l
उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।हर्ष व्यक्त करने मे हाजीपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह दलित सेना प्रदेश प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कामेश्वर सिह,गौड़ीशंकर पासवान, दलित सेना जिला अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, अति पिछडा जिला अध्यक्ष रणविजय चौरसिया, प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, महेश पासवान, डाँसनोज पासवान, लोजपा नेत्री स़जू चंद्रा, डाँ शैलेन्द्र गुप्ता, विमल ठाकुर, प्रमोद पासवान, देवकुमार सिह,अमन मालाकार,बसंत पासवान, नरेश पासवान, विकास कुमार, मोहबिया, राम इकवाल सिह,मुकेश पासवान, राजाराम सिह,विवेक भारती सहित सैकड़ों लोजपा कार्यकर्ता ने बधाई दी।




