Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News: एल.आई.सी. अभिकर्ता दिलीप कुमार सिंह 11 बी बार बने एमडीआर सदस्य

हाजीपुर शाखा में एमडीआर सदस्य बने

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर शाखा का नाम रौशन किया हैँ. इनके एमडीआरटी सदस्य बनने पर हाजीपुर के एक होटल मे समारोहपूर्वक इन्हे सम्मानित किया गया। दिलीप कुमार सिंह को भारतीय जीवन बीमा निगम मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार ने अंग बस्त्र एवं फूल मालायो से सम्मानित करते हुए कहा कि हाजीपुर शाखा इस बार फिर एक बार पुरे देश मे नंबर वन का परचम लहरागा, जब मैं हाजीपुर शाखा मे आया था उस वक्त एमडीआरटी सदस्यो कि संख्या काफ़ी कम थी आज 24एमडीआरटी सदस्य शाखा मे मौजूद हैँ।टीम लीडर अरुण कुमार ने दिलीप कुमार सिंह कि उपलब्धि पर कहा कि दिलीप जी मेरे टीम ही नहीं शाखा के नाज हैँ, और अभिकर्तायों को इनसे सिख लेनी चाहिए, उन्होंने बेरोजगारों का आह्वान करते हुए कहा कि एक अच्छे पेशेवर से कही ज्यादा आय भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्तायों को होता हैँ।

Bihar News-हाजीपुर।भारतीय जीवन बीमा निगम हाजीपुर शाखा के अभिकर्ता दिलीप कुमार सिंह 2012 से लगातार 11 बी बार एमडीआर सदस्य बने

आज भारतीय जीवन बीमा निगम मे लगभग 12 लाख अभिकर्ता हैँ जिनमे से दो लाख एजेंट ऐसे हैँ जिन्हे सालाना कमीशन 10लाख रुपये मिलते हैँ,जबकि 38 हजार ऐसे एजेंट हैँ जिनका सालाना कमिशन 5 से 10 लाख रूपये सालाना हैँ,एक लाख चालीस हजार वैसे एजेंट हैँ जिन्हे 2 से चार लाख रूपये सालाना कमिशन के रूप मे प्राप्त होते हैँ। आज हर वर्ग के लोगो को भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़कर अपने परिवार के आर्थिक स्थिति को सुधार जे साथ साथ देश के विकास मे हाथ बढ़ानी चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या मे भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्तायों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स