Breaking Newsबिहार
Bihar News: लालगंज पुलिस ने स्नैक के साथ एक युवक गिरफ्तार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज पुलिस ने गस्ती के दौरान एक व्यक्ति को80पुरिया स्नैक के साथ गिरफ्तार किया।इस संबंध मे लालगंज थाना प्रभारी सीबी शुक्ला ने बताया कि पुलिस के गस्ती कर रही थी।एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिससे पुलिस को संदेश हूआ और उस युवक को हिरासत मे लेकर जांच की तो उसके पास से80पुरिया स्नैक बरामद हूआ।
जिसके बाद उस युवक को थाना पर लाया गया।जिसे पुछताछ के दौरान युवक ने अपना परिचय भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी ब्रह्म देव राय के लड़का योगेंद्र राय बताया।जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गये युवक पर प्राथमिकी दर्ज करते हूए उसे जेल भेज दिया गया।




