संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
वहीं राजापाकर दक्षिणी पंचायत के बंघारा ग्राम स्थित काली स्थान परिसर में भी कृषी चौपाल का आयोजन किया गया. मौके पर अनेक महिला पुरुष प्रगतिशील किसान ,कृषि कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए .रवि महाअभियान के तहत आयोजित कृषी चौपाल में किसानों को रवि बुवाई एवं तिलहन फसल के बुवाई से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई ।

किसानों को खेतों में रासायनिक खाद्य की अपेक्षा जैविक खाद्य प्रयोग करने की बात कही गई .वहीं गेहूं की खेती किसान अधिकतर धान के खेतों में करते हैं .वे जीरो टाइल विधि से गेहूं की बुवाई करें. इसमें कम खर्चे में अधिक पैदावार किसान प्राप्त कर सकते हैं. वह विभिन्न फसलों में लगने वाल कीटनाशक द वाओ के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई. किसानों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से चौपाल में उपस्थित कृषि पदाधिकारी को बताया. इसके संबंध में उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा कृषि एप लांच किया गया है. जिससे किसान घर बैठे अपने मोबाइल से कृषी से संबंधित विभिन्न सब्सिडी बीज और समस्या के निदान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .वहीं गेहूं का बीज सब्सिडी दर पर किसी कार्यालय में उपलब्ध होने के बात कही गई. किसान बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करें उन्हें सब्सिडी काटकर बीज उपलब्ध कराया जाएगा. महुर का बीज, हरा मटर सफेद मटर सहित अन्य बीज भी उपलब्ध है . उसके बारे में किसानों को जानकारी दी गई ।
मौके पर उपस्थित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार, तकनीकी प्रबंधक रौनी कुमार ,कृषी सलाहकार मुकेश प्रसाद सिंह ,देवेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित अनेक महिला पुरुष किसान शामिल हैं।