संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
बेरई पंचायत के भोजपटी ग्राम में स्थित पंचायत भवन परिसर में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया . जहां दर्जनों महिला पुरुष किसान उपस्थित हुए .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएमएस सुबोध कुमार ने उपस्थित किसानों को खेती के उत्तम तरीको के बारे में बताया . तथा कहा कि किसान रासायनिक खाद की अपेक्षा जैविक खाद का उपयोग खेतों में ज्यादा से ज्यादा करें. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति बनी रहती है ।

जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुवाई करें .इससे कम खर्च कम मजदूर में अच्छी पैदावार होती है. वही रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के वार्ड नंबर 5 आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित प्रखंड तकनीकी सहायक रौनी कुमार ने किसानों को गेहूं के उन्नत तरीके को एवं हाइब्रिड बीज के बारे में जानकारी दिया. तथा कहा कि गेहूं, मधुर, हरा मटर, सफेद मटर सहित अन्य बीज कृषी कार्यालय बसरा में उपलब्ध है. किसान ऑनलाइन कर अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करें. वहीं उन्होंने कहा कि अनुदानीत बीज लेने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन आवश्यक है. जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. वे साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत ही अनुदानित बीच के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं .वहां 40 किलो का गेहूं का बीज ₹1हजार अनुदान काट कर लिया जाता है. अन्य बीज भी उपलब्ध है।
किसानों को खेती की उन्नत तरीके के बारे में बताए हुए कहा कि किसान अपने अपने खेतों की मिट्टी की जांच अवश्य करावे. इससे किसान मिट्टी की उर्वरा शक्ति का पता चलता है कि हम कौन से खाद प्रयोग करें और कौन से खाद्य मिट्टी में उपलब्ध है . वही औषधीय खेती पर जोर देते हुए कहा कि किसान परंपरागत खेती के अलावे औषधीय खेती करके अच्छे लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए जिला आत्मा वैशाली द्वारा प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था की गई है. जो किसान औषधि की खेती करना चाहते हैं. बे जिला कृषि कार्यालय में आवेदन करेंगे. जहां प्रशिक्षण के लिए उन्हें भेजा जाएगा ताकि तकनीकी जानकारी प्राप्त कर बे अपने यहां भी औषधीय खेती कर विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर उपस्थित किसान सलाहकार संजय कुमार, रणजीत राम ,सुबोध कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रबंधन तकनीकी प्रबंधक रौनी कुमार ,किसानों में रामनाथ सिंह, सरजूग सिंह, दीपक कुमार, कौशल्या देवी मीना देवी, लक्ष्मीनिया देवी ,विभा देवी, श्याम नारायण सिंह, हरिहर सिंह, सकल सिंह सहित अनेक लोग शामिल है।