Bihar News-बंद होने के कगार पर पहुंचे केंद्रीय विद्यालय का हुआ कायाकल्प

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
केंद्रीय विद्यालय, हाजीपुर के भवन की स्थिति जीर्ण-शीर्ण थी। छतें चूतीं थीं। क्लास रूम में बरसात का पानी टपकता था। पिछले तीन साल से कक्षा एक से कक्षा चार तक की पढ़ाई भी बंद हो गई थी। विद्यालय बंद होने के कगार पर था। निराशा का आलम था।
इसी बीच जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा का केंद्रीय विद्यालय में निरीक्षण हुआ। जिला में केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी ही होते हैं।
जिला पदाधिकारी ने स्कूल के एक-एक चीजों को ध्यानपूर्वक देखा, समझा और इसके कायाकल्प में जुट गए।उन्होंने भवन निर्माण विभाग से स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार करवाया। इसके बाद नगर परिषद,हाजीपुर को इसके जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने का दायित्व दिया।स्कूल के जीर्णोद्धार और पुनः यहां पढ़ाई शुरू करवाने की केंद्रीय विद्यालय संगठन से अनुमति हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सांसद और स्थानीय विधायक से भी अनुरोध किया गया।
एक सम्मिलित प्रयास का नतीजा यह रहा कि केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर के भवन का जीर्णोद्धार कार्य लगभग पूर्ण होने को है। साथ ही इस वर्ष से कक्षा एक से कक्षा चार तक की पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है।
इससे स्थानीय लोगों और स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है।आज जिलाधिकारी जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करने केंद्रीय विद्यालय खुद पहुंचे। वे दिग्घी के डायट परिसर में स्थित स्कूल के सभी खंडों में गए। उनके साथ हाजीपुर सदर के एसडीएम तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भी थे।जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल के रेनोवेशन का कार्य 31 जनवरी तक अवश्य पूर्ण कर लें। साफ सफाई का भी ध्यान रखें।स्थानीय लोगों के लिए खुशी की बात यह भी है कि इस वर्ष फरवरी के तीसरे सप्ताह से केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।
कक्षा 2 और इससे ऊपर की कक्षा के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन दिए जाएंगे।