Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News घरेलू विवाद में कलयुगी पुत्र ने ईट से कुचलकर की पिता की हत्या

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी वार्ड 09 कुम्हार टोला में घरेलू विवाद में शनिवार की रात पुत्र ने पिता की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी है। पिता घर से सटे दालान में अकेले सोए थे। रात में पुत्र ने ईट से सिर कुचलकर पिता की हत्या कर दिया और फरार हो गया। मृतक की पहचान गोपलापुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी वार्ड 09 कुम्हारटोला निवासी रामा पंड़ित (55) के रूप में की गई है। रामा खेतीबारी व मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। घटना की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है की ।

Bihar News घरेलू विवाद में कलयुगी पुत्र ने ईट से कुचलकर की पिता की हत्यामामले में पुलिस हत्यारोपित पुत्र की पत्नी व ससुर कुमारबाग ओपी क्षेत्र के भंगहा निवासी तुलसी पंड़ित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी कलावती देवी ने इकलौते पुत्र राजन पंड़ित व उसके ससुर तुलसी पंड़ित पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। स्वजनों ने बताया कि रामा पंड़ित के एक पुत्र और दो पुत्री हैं। राजन पिछले कुछ माह से अपनी पत्नी व एक वर्षीय पुत्र के साथ अपने ससुराल भंगहा में रह रहा था। विगत 15 मई को उसकी बहन की शादी थी। लेकिन वह शादी में नहीं आया। शादी के अगले दिन अकेले घर आया। तीन-चार दिन से अपने घर पर ही रह रहा था। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने पिता पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे। शनिवार की रात सभी लोग खाना खाकर घर में सो गए। रामा पंड़ित घर से सटे दालान में सोने चले गए। सुबह करीब 5:30 बजे उनकी पत्नी उन्हें जगाने गई तो देखी की ईट से सिर व चेहरा कुचल कर हत्या कर दी गई है। पुत्र राजन पडित घर से फरार है। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। मृतक के दरवाजे पर अभी भी शादी के लिए बनाए गए पंडाल लगे हैं।

Bihar News घरेलू विवाद में कलयुगी पुत्र ने ईट से कुचलकर की पिता की हत्याइस बावत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मृतक के ससुर व पत्नी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स