Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news कलयुगी भांजे ने गलत आरोप लगा कर मामा को भेजवाया जेल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

योगापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीरपुर के ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने आधी रात को आकर शरीफ मियां एवं नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिए ‌।Bihar news Kalyugi nephew sent uncle to jail by making false allegations

शरीफ मियां की पत्नी शायदा खातून ने बताया कि आधी रात को जोगापट्टी थाना की पुलिस आई और दरवाजा खटखटाने लगी। जब दरवाजा खोला तो पुलिस ने शरीफ मियां और नसीम अंसारी के बारे में पूछा और कहा कि आपके घर में शराब है। ये दोनों लोग शराब का कारोबार करते हैं। मेरे पति एवं पुत्र को पुलिस थाने पर ले गई। वहां पर पूछने पर पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। जबकि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जिस घटना का जिक्र फर्द व्यान में किया गया है। ऐसी घटना घटी हीं नहीं हैं। यहां पर कोई मारपीट नहीं हुई हैं। उस दिन शरीफ मियां अपने दुकान में सिलाई कर रहे थे और नसीम अंसारी ट्यूशन पढ़ा रहा था। दरअसल मामला हिस्सेदारी का हैं। बलुआ निवासी ग्यासुद्दीन अंसारी रिश्ते में शरीफ मियां का भांजा लगता हैं। अपनी मृतक मां के हिस्सा की जमीन को लेने के लिए यहा सारा खेल अपने से रचकर दोनों को जेल भिजवाया है।Bihar news Kalyugi nephew sent uncle to jail by making false allegations

पुलिस 27 मई को कांड संख्या 183/24 दर्ज करती हैं और उसी आधी रात को बिना सुपरविजन किए गिरफ्तारी की हैं। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स