Breaking Newsबिहार

Bihar News: सोनपुर मे न्याय धीश बना कोरोना,बराँबर मात्रा मे संक्रमित व्यक्ति को किया संक्रमित, लोगो मे खुब हो रही न्याय धीश की चर्चा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर।सोनपुर-जिस प्रकार हड्डी को छेदने वाला ठंड बढ रहा है उसी प्रकार दिल और दिमांग को बिचलित कर देने वाला कोरोना वायरस भी अपना खूनी पंज से मानव मन को मर्माहत कर रहा है।बुधवार के आये रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस विना भेदभाव किये ईमानदारी के साथ9नारी और9पुरूष को अपना चपेट मे लिया है।तात्पर्य यह है कि कोरोना सोच विचार कर इमानदारी के साथ पुरूष और महिला को बराँबर बराँबर संख्या अपने चपेट मे लिया है।इसी को कहते है बिना भेद भाव के जजमेंट।सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डाँ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि 26,12के 9 और27,12, के9आरटीपीसीआर के तहत जाँच का रिपोर्ट पटना से आने के बाद कुल 18संक्रमित व्यक्ति की पहचान हूई है।संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आने वाले लोगो को चिन्हित के लिऐ मेडिकल टीम जुट गयी।संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे रहने वाले लोगो को भी कोरोना जाँच किया जाएगा।संक्रमित18 मरीज जो सोनपुर, पहाड़ी चक,बैजलपुर,बाकरपुर, डुमरी बुर्जुग, नयागांव, चतुरपुर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हूई है।संक्रमित व्यक्ति के होमकोरोटाईन मे रहने और समयानुसार दवा का सेवन करने का नसीहत दी गई है।कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे रहनेवाले लोगो को चिन्हित करते हूए उन्हें भी कोरोना वायरस का जाँच किया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स