Bihar news : अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस ने 3 अलग अलग कांडों में गांजा शराब और कोरेक्स के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

संवाददाता : मंटू राय अररिया
अररिया : जोकीहाट थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर जोकीहाट मुख्य बाजार के दो अलग अलग स्थान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गंजा विदेशी शराब कोरेक्स बरामद किया हैं। जानकारी देते हुए अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार नेआज सोमवार को जोकीहाट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी । इसके बाद भीकू ततमा के यहां छापेमारी कर जिसमें उनके पास से एक लीटर शराब बरामद हुआ उसी घर मे छापेमारी की गई जिसमें लगभग साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया गया।वही जोकिहाट में अन्य किराना दुकान से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
जिसमें विभिन्न बॉन्डों के विदेशी शराब बरामद हुआ है। जो एक सो पंद्रह लीटर है। और कोरेक्स भी बरामद किया गया है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनो लोगों पर शराब और एनडीपीएस एक्ट धारा के तहत इस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। और उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।