संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली : प्रखंड जीविका कार्यालय द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 19 चयनित जगह पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ एवं 105 करोड रुपए की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर का लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा लाइव टेलीकास्ट वीडियो को दिखाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जीविका बीपीएम राजकुमार शाह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 19 चयनित जगह पर लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया है. जिसमें जीविका एवं गैर जीविका से जुड़े जीवि का दीदी उपस्थित हुई. एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दो उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंन्ह एवं सम्राट चौधरी का संबोधन सुना. प्रखंड कार्यालय सभागार में भी जीविका दिदीयो को लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया. जिसमें बीडियो आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार, राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी, बीपीआरओ सूघी रंजन कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जीविका दीदी शामिल हुए. वही उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ के द्वारा जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ते ब्याज दर पर आसानी से राशि उपलब्ध करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई. जीविका निधि पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है .इसमें जिसका दिदीयो को राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान और तेज होगी .इस ऐतिहासिक अवसर को जन जन तक पहुंचाने और व्यापक स्तर पर महिला समूहों एवं सामुदायिक संगठनों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.