Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- धान की श्री विधि की खेती से जीविका दीदियां हो रही हैं लाभान्वित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मझौलिया प्रखंड के विशंभरपुर पंचायत में जीविका दीदियों के बीच एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री विधि एवं परंपरागत विधि दीदी द्वारा किए गए खेती का उपज मूल्यांकन किया गया। जिसके अंतर्गत दोनों प्रकार के तरीकों से किए गए खेतों का क्राप कटिंग एक एक कट्ठे के खेतों का किया गया।जिसमे एक प्लॉट के पाँच भागों से धान की फसल की कटाई कर उपज मूल्यांकन जीविका दीदियों के द्वारा किया गया और उपज मूल्यांकन के बाद जीविका दीदियों के द्वारा बताया गया की श्री विधि से धान की उपज परंपरागत विधि से ज़्यादा हुई हैं।Bihar News- Jeevika didis are benefiting from Sri method of paddy cultivation

इस मौके पर जीविका के कृषि प्रबंधक मोहन कुमार ने जानकारी दी की श्री विधि से धान की खेती करने पर उपज आंकलन में एक वर्ग मीटर में 25 झुर पाया गया और एक झुर में चालीस बाली की गणना की गई, और एक बाली में 320 दाने का उत्पादन आंकलन किया गया। एक वर्ग मीटर में औसत धान की उपज को 550 ग्राम का आंकलन किया गया।Bihar News- Jeevika didis are benefiting from Sri method of paddy cultivation

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मझौलिया क्षेत्र में एक कट्ठे में 296 वर्ग मीटर होता है। उपज की गणना के करने के बाद पता चला कि श्री विधि से खेती करने पर एक कट्ठे में लगभग 162 किलो धान का उत्पादन हो रहा है जबकि परंपरागत विधि से धान का उत्पादन लगभग 120 किलो धान की फसल हो रही है। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक गुलाम सरवर ने जानकारी दी कि जीविका दीदी उन्नत विधि से खेती कर रही है साथ ही साथ उन्होंने दीदियों को जैविक विधि से खेती करने को प्रोत्साहित करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त सभी दीदियों को अपने घर में पोषण वाटिका लगाने की सलाह दी जिससे दीदियों को निरंतर साग सब्जी की उपलब्धता बनी रहे. इस मौके पर दिलीप राजहंस, हृदय पंडित और प्रखंड की सभी वीआरपी दीदी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स