Breaking News

Bihar News जविप्र विक्रेता लाभुकों को ससमय निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराएं खाद्यान्न : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत सिसवा बैरागी पंचायत के जविप्र विक्रेता श्री विरेन्द्र शाही के दुकान की औचक जाँच की गयी। जांच के क्रम में स्टॉक रजिस्टर, ई-पॉश मशीन की फंक्शनालिटी, भंडार कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। जाँंच में स्टॉक रजिस्टर तथा भंडार कक्ष में उपलब्ध खाद्यान्न में भिन्नता नहीं पायी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लाभुकों से जन वितरण प्रणाली दुकान की कार्यशैली से संबंधित फीडबैक लिया गया। जिलाधिकारी ने पूछा कि विक्रेता द्वारा खाद्यान्न के एवज में राशि नही ंतो मांगी जाती है, कम वजन तो नहीं मिलता है। लाभुकों द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न मिलने में कोई परेशानी नहीं होती है। सही वजन से खाद्यान्न प्रत्येक महीने मिल जाता है, विक्रेता द्वारा राशि की मांग नहीं की जाती है।जिलाधिकारी द्वारा जविप्र विक्रेता को निर्देश दिया गया कि सम्बद्ध उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में ससमय खा़द्यान्न देना सुनिश्चित करें। खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि जन वितरण प्रणाली विक्रेता की शिकायत मिलती है तो तुरंत जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध एफआईआर सहित अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों के साथ मधुर व्यवहार रखें। लाभुकों की सहूलियत के लिए वेटिंग रूम में कुर्सी, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। विभाग द्वारा जारी निर्देश (आम सूचना)े से संबंधित बड़ा बैनर दुकान पर लगायें ताकि लाभुकों को स्पष्ट दृष्टिगोचर हो सके।

Bihar News जविप्र विक्रेता लाभुकों को ससमय निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराएं खाद्यान्न : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभुकों को ससमय निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। जन वितरण प्रणाली के दुकानों की नियमित रूप से औचक जाँच करायी जाय। जाँच के क्रम में लाभुकों से फीडबैक भी लिया जाय।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार, बीडीओ, योगापट्टी, कनिष्क कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स