Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News GMCH बेतिया की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ जनसुराज का विरोध प्रदर्शन

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) की लगातार गिरती व्यवस्था और लचर प्रशासनिक ढांचे के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन अस्पताल में घट रही अप्रिय घटनाओं के लिए वहां के सुपरिटेंडेंट और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।Bihar News Jansuraj's protest against the poor condition of GMCH Bettiah

इन्हीं कुव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए 2 अगस्त 2025 को दोपहर 1:00 बजे जन सुराज समर्थकों द्वारा शहीद पार्क, बेतिया से एक विरोध मार्च निकाला गया, जो सोआ बाबू चौक पर जाकर GMCH प्रशासन और सुपरिटेंडेंट का पुतला दहन कर समाप्त हुआ। वहीं जनसुराजी कार्यकर्ताओं ने जोरदार बारिश होने के बावजूद भींगते हुए मार्च निकलकर सोवा बाबू चौक पर जाकर मेडिकल कॉलेज के एडमिस्ट्रेशन का पुतला दहन किया गया lइस आंदोलन का उद्देश्य सिर्फ विरोध करना नहीं, बल्कि जन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और अस्पताल को दलालों के कब्जे से मुक्त कराना है।

Bihar News Jansuraj's protest against the poor condition of GMCH Bettiah
इस दौरान जिला मुख्य प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा,युवा नेता ओम ठाकुर,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष चौधरी,अनुमंडल युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा,धीरज तिवारी, डॉ.अर्चना बाला,रंजू देवी,रश्मि राव,राजन तिवारी,चित्तरंजन फौजी, ई.जावेद अख्तर,मनंजय कुमार,अविनाश देव,अमित ठाकुर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स