Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जनता जनार्दन की उम्मीद और विश्वास पर अपने सेवाभाव से खर्रा उतरना हम सबकी पहली जिम्मेदारी:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद सभी 46 पार्षदगण के साथ नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम के मीटिंग हॉल में एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया।

इस बैठक में उप मेयर, आयुक्त समेत निगम के वार्ड 17 से निर्वाचित उनके पति और शहर के नामचीन व्यवसायी रोहित कुमार सिकरिया भी शामिल रहे। बैठक में गरिमा देवी सिकारिया ने सबका विधिवत परिचय प्राप्त किया। इसके बाद कहा कि हम सबको अपने सेवाभाव से जनता जनार्दन की उम्मीद और विश्वास पर खर्रा उतरना है। यही हम सबकी पहली जिम्मेदारी भी है। इसके साथ ही आज पहली अनौपचारिक बैठक के मौके पर मैं कहना चाहूंगी कि आप और हम सबको अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के विकास के प्रति सकारात्मक और रचनात्मक रवैया अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। ताकि हम हम सब मिलकर सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के चतुर्दिक विकास का लक्ष्य प्राप्त कर सकें।Bihar News जनता जनार्दन की उम्मीद और विश्वास पर अपने सेवाभाव से खर्रा उतरना हम सबकी पहली जिम्मेदारी:गरिमा

इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने सांस्कृतिक नववर्ष क़ी मकर संक्रांति से शुरुवात के शुभ अवसर पर शनिवार 14 जनवरी को पार्षदगण, कर्मचारी का जिला मुख्यालय के मीडिया पर्सन के साथ आयोजित दही चूड़ा के सहभोज में नगर निगम कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स