Bihar News–नरेगा के नियमानुसार कार्य मे अनियमितता

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर पंचायत के मुखिया इंन्दू देवी के पति नागेश्वर भगत जो तीन पंचातय का सचिव है।एवं दयालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य मिन्टू दास दोनो के सहभागिता अनुसार हाईवा ट्रक से उजला बालु गिराया है।जबकि नरेगा निर्माणाधीन कार्य मे हाईवा से कोई भी सामग्री नही लाना है।दो सौ मीटर से ज्यादा की दूरी से लाने के लिऐ जिला परिषद से मंजूरी लेना अतिआवश्यक होता।मुखिया पति नागेश्वर भगत किसके परमीशन से नरेगा कार्य मे हाईवा का परमिशन लिया।जबकि नागेश्वर भगत तीन पंचायत का खुद सचिव के पद पर कार्यरत है।उसे भलीभांति नरेगा के नियमो की जानकारी होते हूए।ऐसा नियम के विरुद्ध हाईवा का प्रयोग क्यो किया।
उपमुखिया अजय कुमार राय का कहना है कि दो सौ मीटर से ज्यादा की दूरी पर हाईवा से माल लाने के लिए जिला परिषद से परमिशन लेना होता है।इन्होंने बिना परमिशन लिए हाईवा से बालू ढुलाई का काम किए है।जबकि मजदूर से काम कराना है।लेकिन मुखियापति नागेश्वर भगत ने नरेगा के नियम कानून को धज्जियां उड़ाई है।जबकि सरकार के नियमानुसार नरेगा कार्य मे मजदूर को काम देना है।ताकि पंचायत के मजदूर को काम मिले।ऐसा इन्होंने नही किया।उपमुखिया का कहना है कि इनको कानून से कोई मतलब नही रहता है।पंचायत मे अपना कानून कायम कर पंचायत मे काम कराते है।अपनी मन मर्जी से हर काम पंचायत मे कराते है।उपमुखिया अजय राय का कहना है कि पिछले साल वार्ड नंबर. 02 मे पूर्व मुखिया द्बारा नाला बनाया गया था।वह नाला सही सलामत था।उस नाला पर दो रद्दा इंट जोड़कर नया नाला का निर्माण दिखाकर पैसे का निकाशी कर लिया गया।वार्ड नंबर 02 के वार्ड सदस्य सरिता देवी का कहना था कि दयालपुर पंचायत के मुखिया पति नागेश्वर भगत अपनी मर्ज से घठिया काम कराते है।स्थानीय लोगो का भी कहना है कि हाईवा ट्रक से उजला बालू गिराया गया है।
स्थानीय,झुन्नी लाल पासवान, जलेसर पासवान, गणेश पासवान, राहुल पासवान, शत्रुघ्न पासवान,वगैरह लोगो का कहना है कि बालू हाईवा ट्रक से गिरा है।