Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news व्यवस्थित तरीके से कराएं सघन वृक्षारोपण : जिला पदाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति, जिला स्वच्छ गंगा समिति, आर्द्रभूमि प्राधिकरण समिति, जिला पर्यावरण समिति सहित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के क्रम में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी।

उक्त समिति की बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वृक्षारोपण, तरूण मित्र-इको क्लब, नदियों की साफ-सफाई आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।Bihar news: Intensive tree plantation should be done in a systematic manner: District Officer

जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए विभिन्न समितियों को अग्रतर कार्रवाई करनी है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में सघन वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित किया जाय। वृक्षारोपण व्यवस्थित तरीके से करायी जाय ताकि बाद में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य चहारदीवारी के पास कराना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कार्य में सहयोग लिया जाय।

Bihar news: Intensive tree plantation should be done in a systematic manner: District Officer

इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभू कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अतिश कुमार, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, एस प्रतिक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, गणेश राम, जिला खनिज पदाधिकारी, घनश्याम झा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, समलदेव कुमार, डीपीएम, जीविका, आर के निखिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स