Breaking Newsबिहार

Bihar News-महिला संवाद कार्यक्रम में वीडियो फ़िल्म, लीफलेट्स के माध्यम से मिल रही है सरकारी योजनाओं की जानकारी 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

लाभान्वित महिलाएं अनुभव साझा के साथ साथ व्यक्त कर रही है अपनी आकांक्षाएं
महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में महिला को बताने एवं महिलाओं की सरकार से क्या अपेक्षाएं है उसको संकलित कर उस पर नीतिगत निर्णय लेने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 18 अप्रैल से पुरे राज्य में किया गया था ।

Bihar News- Information about government schemes is being provided through video films and leaflets in the Mahila Samvad program. वैशाली जिला में 2468 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यकम का संचालन हो रहा है ।21 महिला संवाद रथ पुरे जिले में चल रही है । ये गाड़ियाँ एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी प्वाइंट, स्टैंडी, लीफलेट्स, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाओं से लैस है | एक गाड़ी प्रति दिन दो कार्यक्रम कर रही हैं | एक दिन में जिला में 42 कार्यक्रम हो रहे हैं | जिसमें बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी हुई एवं गैर जीविका की महिलाएं शामिल हो रही है | एक कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग 8 हजार महिलाएं शामिल हो रही है | अभी तक कुल 1213 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ है जिसमें 3 लाख 27 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया है। आज महिला संवाद का आयोजन जिला में कुल 42 स्थानों पर किया गया | जिसमें 7650 से ज्यादा महलाएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई ।

Bihar News- Information about government schemes is being provided through video films and leaflets in the Mahila Samvad program. ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है जिससे की आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले पाएगी ।इसके साथ ही महिलाओं से सुझाव को भी लिया जा रहा है कि व्यक्तिगत अथवा सार्वजानिक हित में और सरकार से क्या अपेक्षाएं रखती है | सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारण की जा रही है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है | आगे उसे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा ताकि उसपर विचार कर नीतिगत निर्णय लिया जा सके | महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है | इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के दिशा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लीफ्लेट्स के माध्यम से दिया जा रहा है | जिसे सभी महिलाएं पढ़कर जानकारी प्राप्त कर रही है | साथ ही माननीय मुख्यमंत्री का महिलाओं के नाम संदेश पत्र को भी सभी महिलाएं पढ़ रही है | इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही है कि अमुक योजना से किस प्रकार उनके जीवन में परिवर्तन आया है ।

Bihar News- Information about government schemes is being provided through video films and leaflets in the Mahila Samvad program.
जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त का भ्रमण : जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, प्रखंड हाजीपुर के पहेतिया गाँव में नंदनी जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए | सभी महिलाओं को वीडियो फ़िल्म दिखाकर और लीफलेट्स के द्वारा सभी महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई | जिलाधिकारी महोदय ने सभी महिलाओं से लीफलेट्स को पढ़कर सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने को कहे | माननीय मुख्यमंत्री का महिलाओं के नाम संदेश पत्र को पढ़कर सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान से संबंधित किए जा रहे कार्यों में बारे अवगत रहने को कहे साथ ही सभी महिलाओं को हस्ताक्षर सीखने के लिए भी बोले | कार्य्रकम में सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त लाभार्थी महिलाओं ने अपना अनुभव भी साझा किए । पोशाक योजना का लाभार्थी शर्मीला देवी, आयुष्मान कार्ड का लाभार्थी चंद्रकला देवी , छात्रवृत्ति योजना का लाभार्थी सीना देवी ने अनुभव साझा किए | इसके अलावा महिलाओं ने जिलाधिकारी महोदय के सामने अपनी आकांक्षाएं भी जाहिर की | जिसमें महिलाओं ने योग केंद्र भवन का मांग, पंचायत में कॉलेज की मांग , लड़कियों के लिए गीत एवं नृत्य कला केंद्र की मांग, रोजगार केंद्र का मांग की है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स