Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news कारगिल युद्ध शौर्य,पराक्रम और साहस से जीत सुनिश्चित की भारतीय सेना: अभिषेक यादव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा बेतिया नगर के महाराजा पुस्तकालय के सभागार में रिटायर सैनिकों को सम्मानित किया गया साथ ही जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में कारगिल विजय मशाल जुलूस निकाला गया।

Bihar news कारगिल युद्ध शौर्य,पराक्रम और साहस से जीत सुनिश्चित की भारतीय सेना: अभिषेक यादव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज हम कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।कारगिल युद्ध में विकट परिस्थितियों का सामना करते हमारे बहादुर सैनिकों ने दुश्मन के दांत खट्टे कर विश्व विजयी तिरंगा झंडा लहरा कर देश का गौरव बढ़ाया।भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करने का सपना देखा था,उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं।सेना को अत्याधुनिक हथियार व संसाधन मुहैया करा कर सैन्य शक्ति को मजबूत किया जा रहा है।सेना के बल पर ही हम भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Bihar news कारगिल युद्ध शौर्य,पराक्रम और साहस से जीत सुनिश्चित की भारतीय सेना: अभिषेक यादव
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने जिस शौर्य,पराक्रम और साहस से जीत सुनिश्चित की इस भावना से प्रेरित होकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित की गई है।यह ऐतिहासिक कार्यक्रम युवाओं में बौद्धिक विकास और जिज्ञासा की भावना जागृत करने के लिए सेवा की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।इसका उद्देश्य भविष्य के अग्रणी व्यक्तित्व का निर्माण करना है।साथ ही इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक हरीश चंद्र राव जी के नेतृत्व में सैकड़ों रिटायर सैनिक कार्यक्रम में भाग लिए व सभी को भाजयुमो द्वारा सम्मानित किया गया।मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री मुन्ना तिवारी,उपाध्यक्ष मनोज सिंह,प्रवक्ता सममृद्ध वर्मा,क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव व राहुल कुमार,अविनाश कश्यप व किशन श्रीवास्तव, दिलीप कुशवाहा,लवकुश कुशवाहा, भाष्कर भारद्वाज,आकाश श्रीवास्तव, आशीष कुशवाहा, रवि किशन जी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स