Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : एससी, एसटी आरक्षण को 9वीं सूचि में शामिल करो – रवीन्द्र रवि

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अनुसूचित जाति/जन जाति के आरक्षण वर्गीकरण के खिलाफ, आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने, मुजफ्फरपुर के पारु में एक चौदह वर्ष के बच्ची के साथ सामुहिक दुश्कर्म, राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा व स्वतंत्रता पर केन्द्र की मोदी सरकार के विरूद्ध तथा स्थानीय मुद्दे को लेकर भाकपा माले (रेड फ्लैग) की ओर से जिला समाहरणालय के समक्ष कॉमरेड महेन्द्र राम की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया गया।

Bihar News : Include SC, ST reservation in the 9th list - Ravindra Ravi धरना को संबोधित करते हुये भाकपा माले (रेड फ्लैग) के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि पिछले दिनों माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सात सदस्यीय बेंच के द्वारा लिए गये फैसलें पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय को अनुसूचित जाति/जन जाति के आरक्षण में वर्गीकरण का भेदभाव पैदा न हो इस मुद्दे पर फिर से विचार करना चाहिए। माले नेता रवीन्द्र ने कहा की कोलकाता, उत्तराखंड और मुजफ्फरपुर के पारु में बलात्कार और हत्या की और अमानवीय वारदात काफी निंदनीय है। मोदी शासन काल में, लगातार हो रही ऐसी घटनाएं महिलाओं के सुरक्षा और स्वतंत्रता की गारंटी अब नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि कोलकाता, बिहार और उत्तराखंड में स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी बलात्कारियों को फांसी की सजा मिलें। भाकपा माले (रेड फ्लैग) के जिला सचिव कॉमरेड महेन्द्र जी ने कहा की चनपटिया अंचल क्षेत्र के खाता नंबर 58 खेसर 23, 24, 25 मौजा कथवलिया के गरीब लीलावती देवी, सरोज देवी की जमीन को भू-चोर गुड्डू सिंह, राकेश सिंह और रामानन्द सिंह ने जबरन दखल कर लिया है। उक्त जमीन को जिला प्रशासन से शीघ्र मुक्त कराने की मांग की। अंचल सचिव कॉमरेड अब्दुल हामिद ने कहा की चनपटिया अंचल स्थित बनकट मौजा पोखरा पर बसे सैकड़ों भूमिहीन गरीबों को बिहार सरकार अपने वादा निभाते हुये, 5 डिसमिल जमीन और पक्का के मकान देने की गारंटी करें। साथी नन्दलाल प्रसाद ने कहा की भोजपुरी गीतों में अश्लीलता का भरमार पर बिहार सरकार शीघ्र रोक लगायें।

Bihar News : Include SC, ST reservation in the 9th list - Ravindra Raviधरना को हरिशंकर प्रसाद, भरत शर्मा, अब्दुल हमीद, अशर्फी राम, ध्रुव राम, लिलावती देवी,सरोज देवी, मनोज शर्मा, मोहन ठाकुर, टुन शर्मा, अन्तिमा देवी, किशनावती देवी, मोहन राम ,भगराशन राम आदि नेतागणों ने भी संबोधित कियें। बाद में रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ के नेतृत्व में महेन्द्र राग,हरिशंकर प्रसाद, अब्दुल हमीद, ध्रुव राम,लिलावती देवी ने 9 सूत्रीं मांगों का एक ज्ञापन जिला समाहर्ता को सौपा गया। अन्त में अजीत राम ने धन्यवाद ग्यापन किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स