Breaking Newsबिहार

Bihar News-कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन,वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में भगवानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन आज

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /भगवानपुर
स्थानीय कलाकार हर शनिवार, रविवार की शाम बिखेरेंगे कला की छटा।

हाजीपुर,19 जुलाई।
सोमवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है। श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक होना निश्चित है। सावन महीने में कांवरिया पहलेजा से सड़क मार्ग द्वारा बाबा गरीब नाथ भगवानपुर होते हुए जाते हैं।Bihar News- Inauguration of cultural program in Bhagwanpur today under the joint aegis of Art, Culture and Youth Department and District Administration, Vaishali

कांवरियों के मनोरंजन हेतु भगवानपुर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में हर शनिवार और रविवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में 20 जुलाई से भगवानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है।

Bihar News- Inauguration of cultural program in Bhagwanpur today under the joint aegis of Art, Culture and Youth Department and District Administration, Vaishali
भगवानपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री आनंद मोहन ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई को संध्या 6 बजे भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर अड्डा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा तथा पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार अपने संगीत कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

Bihar News- Inauguration of cultural program in Bhagwanpur today under the joint aegis of Art, Culture and Youth Department and District Administration, Vaishali

 

 

 

 

 

 

श्रावणी मेला के अवसर पर भगवानपुर अड्डा पर निर्मित कैंप में नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में कार्य कार्यरत रहेगा। इसका संपर्क नंबर 7004950363 एवं 9031072055 है।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स