Bihar News-आगामी हाजीपुर लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता मेंबैठक का आयोजन
संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी /कर्मियों के साथ साथ डेवलपमेंट पार्टनर्स स्वास्थ्य यथा WHO /UNICEF/Piramal आदि की बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई ।
दिनांक 20 मई 2024 को हाजीपुर में लोकसभा चुनाव होना है ।
आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी 1920 बूथ पर टेंट की व्यवस्था की गई है ,हर बूथ पर पानी की व्यवस्था की गई है। चुनाव का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे निर्धारित की गई है ,सभी पंचायत में बूथ लेवल ऑफिसर तैनात किए गए हैं, जिनके माध्यम से मतदाताओं को बूथ नंबर, क्रमांक ,पता इत्यादि से संबंधित स्लिप दी जा रही है ताकि उन्हें अपना वोट डालने में परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी वोटर को पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है ,वोटर को यह बताया जाना है कि बिना पर्ची के भी वोट दिया जा सकता है ।12 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र के माध्यम से भी वोट डाला जा सकता है।
उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया कि रूट चार्ट तैयार करते हुए पंचायत /गांव में लगातार मतदाताओं से मिले और इन सभी सूचनाओं से उन्हें अवगत कराए, ताकि लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके ।साथ में यह भी बताया गया कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सुदूर देहात क्षेत्र में रह रहे मतदाताओं लिए चुनाव के दिन वाहन की व्यवस्था की गई है ।
इन सभी कार्यों हेतु एक कंट्रोल रूम जिला स्वास्थ्य समिति में स्थापित किया जाना है। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि ब्लॉक वाइज टीम तैयार करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पंचायत अलॉट किया जाए ।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के गाड़ी में मतदाता जागरूक अभियान से संबंधित माइकिंग लगाकर लगातार इसका प्रचार प्रसार आम लोगों के बीच कराया जाए , ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में हाजीपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
इसमें किसी भी प्रकार की कोताही करने वाले पदाधिकारी एवं चिन्हित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन,जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी ,जिला योजना समन्वयक ,जिला अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी सहित WHO ,UNICEF,Piramal फाउंडेशन आदि के पदाधिकारी एवम कर्मी उपस्थित थे।