Breaking Newsबिहार

Bihar News-विधि व्यवस्था के मद्देनजर थानों में आज और कल होंगे शस्त्रों के सत्यापन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

हाजीपुर, 3 अक्टूबर।
दुर्गा पूजा/ विजयदशमी त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के क्रम में दिनांक 4 अक्टूबर और दिनांक 5 अक्टूबर को विशेष अभियान के तहत सभी थानों में शस्त्र सत्यापन कराया जाएगा।

Bihar News-In view of law and order, verification of weapons will be done in police stations today and tomorrow
प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि संबंधित थाना में जाकर संयुक्त रूप से शस्त्र का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।इस संबंध में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है।

Bihar News-In view of law and order, verification of weapons will be done in police stations today and tomorrow
आदेश के अनुसार यदि एक प्रखंड में कई थाना पड़ता है तो एक थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी, दूसरे में अंचलाधिकारी एवं तीसरे में राजस्व पदाधिकारी स्वयं जाकर सत्यापन का कार्य /थाना ओ . डी. पंजी का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि उक्त निर्धारित तिथि को अपने थाना क्षेत्र के सभी अनुज्ञप्ति धारी को शस्त्र सत्यापन करने हेतु चौकीदार के माध्यम से निश्चित रूप से सूचना देंगे। जिन लाइसेंसधारी द्वारा निर्धारित तिथि तक शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया जाता है, उनके शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।

Bihar News-In view of law and order, verification of weapons will be done in police stations today and tomorrow
अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर, महुआ एवं महनार को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत शस्त्र सत्यापन अभियान का अपने स्तर से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स