Breaking Newsबिहार

Bihar News–पीछले 24 घण्टे में बालू के अवैध परिचालन में 06 ट्रक एवं 02 ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़े गए

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।मुख्य सचिव, बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई उच्च स्तरीय बैठक में प्राप्त निदेश के आलोक में जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा बालू के अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की प्रतिदिन सुबह 10 बजे और रात्रि के आठ बजे गुगल मीट के द्वारा समीक्षा की जा रही है और इसमें और सख्ती करने का निर्देश दिया जा रहा है।
आज की गयी गुगल मीट की समीक्षा में बताया गया कि पिछले चौबिस घंटे में जिला भर में कुल 124 छापेमारी करायी गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर ने बताया कि कल 10:00 बजे दिन से रात्रि 08:00 बजे तक 41 एवं रात्रि 08:00 बजे से आज 10:00 बजे तक 34 छापेमारी अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों और अंचलों के द्वारा की गयी है। इस दौरान 03 ट्रक नया गंडक पुल के पास,02 ट्रक भगवानपुर में तथा एक ट्रैक्टर- ट्राली खनन विभाग के द्वारा ओवरलोडिंग के मामले में पकड़ा गया है।इनका चालान भी फेल पाया गया है।जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इन गाड़ियों के सीजर की प्रक्रिया की जा रही है।इसके बाद इन सभी पर फाईन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जगह इन्ट्री प्वाइंट पर चेकिंग को सख्त किया गया है और सीसीटीवी के द्वारा लगातार मोनेटरिंग की जा रही है।उनके द्वारा खुद पेट्रोलिंग की जा रही है और सीसीटीवी भी देखा जा रहा है।

अनुमंडल पदाधिकारी महुआ के द्वारा बताया गया कि पिछले 24 घंटे में अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत कुल 42 छापेमारी करायी गई है।गूगल मीट में अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी से इस बावत पूछताछ की गई।
महनार एसडीओ ने बताया कि यहाँ कुल 07 छापेमारी की गयी है। सभी पथों एवं घाटों पर चौकसी रखी जा रही है।उन्होंने कहा कि अनुमंडल अंतर्गत अवैध परिचालन नही पाया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हाजीपुर-लालगंज, हाजीपुर-मुज़फ्फरपुर,गांधी सेतु सहित सभी मार्गो पर हो रहे परिचालन पर नजर रखी जा रही है साथ हीं रात्रि पहर सभी प्रमुख पथों पर गश्ती बढ़ायी गयी है। खनन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी घाटों पर नजर रखा जा रहा है और लगातार घाटों पर भ्रमण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि गंगा नदी में बिदुपुर के पास बालू से भरी हुई एक नाव पकड़ा गया है।

Bihar News-- In the last 24 hours, 06 trucks and 02 tractor-trolleys were caught in illegal operation of sand
जिलाधिकारी के द्वारा लगातार सख्ती बनाये रखने और यही मोमेंटम कायम रखने का निर्देश दिया गया।
गुगलमीट में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनमंडल पुलिस पदाधिकारी, खनन विभाग के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी जुड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स