Bihar News-शाम मे बरांटी थानाध्यक्ष ने गस्ती के दौरान दो बैग विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
बरांटी बिदुपुर स्टेशन /वैशाली
बरांटी थाना क्षेत्र के बरांटी गांव स्थित न्यू माक्रेट के उतर आम के बगीचे मे एक चर्चित शराब तस्कर लालबाबु ठाकुर दो बैग विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है,पुलिस लंम्बे समय से तलास रही थी।

बरांटी पुलिस को अचानक गुप्त सुचना मिला कि दो बैग विदेशी शराब के साथ तस्कर बिदुपुर स्टेशन की ओर जा रहा है,इस पर बरांटी थानाध्यक्ष ने मुस्तैदी के साथ गस्ती के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।और बरांटी थाना ले जाया गया।बैग मे 62 पीस 180mlका था।सूत्रों से पता चला कि शराब तस्कर बरांटी थाना क्षेत्र के बिदुपुर स्टेशन निवासी लाल बाबु ठाकुर पिता बलिष्ठ ठाकुर के लड़के थे।शराब तस्कर अभी फिलहाल पुलिस अभिरक्षा मे है पुलिस आगे की कागजी प्रक्रिया चल रही है।
शराब तस्कर का नाम रूपेश ठाकुर पिता स्व,बलिष्ठ ठाकुर ।शराब तस्कर बैग अंदर विदेशी शराब के उपर पपीता रखकर सोनपुर ला रहा था।कि रास्ते मे बरांटी थाना क्षेत्र के बरांटी गांव मे गिरफ्तार हो गया।




