Breaking Newsबिहार

Bihar news छात्रों के समर्थन मे महागठबंधन के सभी घटक दलों के आह्वान पर पूरे बिहार को बंद कराया

संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/छात्रों के समर्थन में महागठबंधन के सभी घटक दलों के आह्वान पर पूरे बिहार को बंद कराया जा रहा है।और साथ-साथ बिदुपुर स्टेशन चौक पर राजद कार्यकर्ता, माले सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर बंदी करा रहे हैं।तस्वीरे बिदुपुर स्टेशन बाजार NH 22 के पास की हैं।जहां हाजीपुर जंदाहा वाली फोर लेन को राजद,माले सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है।नेताओं ने बीच सड़क पर आगजनी कर सैकड़ों गाड़ियों को रोक रखा है ,जिससे बाजार मे गमनागमन भी पूरी तरह ठप हो गया है।माले नेता डाँ ज्वाला कुमार के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी किया।

 

Bihar news छात्रों के समर्थन मे महागठबंधन के सभी घटक दलों के आह्वान पर पूरे बिहार को बंद कराया

 

राजद नेता रंजन यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का ऐलान था कि अगर उनकी सरकार बनती तो 10 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाता पर ये सरकार पूर्ण रूप से रोजगार व युवा विरोधी है।जिसको रोजगार दिया जाना चाहिए उसे जेल की सजा दी जाती है।उस पर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाया जा रहा है।

 

Bihar news छात्रों के समर्थन मे महागठबंधन के सभी घटक दलों के आह्वान पर पूरे बिहार को बंद कराया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स