Bihar news छात्रों के समर्थन मे महागठबंधन के सभी घटक दलों के आह्वान पर पूरे बिहार को बंद कराया

संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/छात्रों के समर्थन में महागठबंधन के सभी घटक दलों के आह्वान पर पूरे बिहार को बंद कराया जा रहा है।और साथ-साथ बिदुपुर स्टेशन चौक पर राजद कार्यकर्ता, माले सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर बंदी करा रहे हैं।तस्वीरे बिदुपुर स्टेशन बाजार NH 22 के पास की हैं।जहां हाजीपुर जंदाहा वाली फोर लेन को राजद,माले सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है।नेताओं ने बीच सड़क पर आगजनी कर सैकड़ों गाड़ियों को रोक रखा है ,जिससे बाजार मे गमनागमन भी पूरी तरह ठप हो गया है।माले नेता डाँ ज्वाला कुमार के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी किया।
राजद नेता रंजन यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का ऐलान था कि अगर उनकी सरकार बनती तो 10 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाता पर ये सरकार पूर्ण रूप से रोजगार व युवा विरोधी है।जिसको रोजगार दिया जाना चाहिए उसे जेल की सजा दी जाती है।उस पर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाया जा रहा है।