Breaking Newsबिहार

Bihar News: राजापाकर मे अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-किसान विरोधी, देश विरोधी खाद्दान्न संकट पैदा करने वाला देश को यहां की खेती किसानी को कारपोरेट गुलामी की ओर ले जाने वाला तीनो किसान विरोधी काला कानूनों की वापसी, किसान आंदोलन पर जारी दमन को रोकने,गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा करने,किसान नेताजी पर लादे ग्ए,फर्जी मुकदमा की वापसी के सवाल पर अखिल भारतीय किसान महासभा के देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के अवसर पर राजापाकर थाना क्षेत्र के कल्याण पुर हाट पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार,किसान नेता महताब राय,राजेन्द्र राय,रामचंद्र सहनी,कामेश्वर पासवान के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करने के बाद सभा की गई।जिले के बिदुपुर स्टेशन बाजार, पातेपुर,लालगंज सहित दर्जनों जगहो पर पुतला दहन किया गया।किसान नेताओं ने कहा कि6फरवरी को जिले के सभी मार्गों को जाम किया जाएगा।इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हूए यह जाम2बजे दिन से 3बजे दिन के बीच होगा।ताकि परीक्षार्थियों को दिक्कत नही हो।नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार मे ऐसा बजट पेश किया है।जिसके कारण महामारी और लाँकडाउन के कारण बिगड़ी हूई अर्थव्यवस्था का भार देश की जनता पर डाल दिया गया है।लंबे समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य, गारंटी कानून बनाने, छोटे मझोले किसानों, माइक्रोन कंपनियों से ऋण लेने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने की मांग उठते रहा है।लेकिन बजट मे इस पर ध्यान नही दिया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स