Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar Newsनरकटियागंज में विद्युत कार्यपालक सहायक की पत्नी के सामने ही चाकू से गोदकर एवं गोली मारकर हत्या

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं जिससे लोगों में जंगल राज की याद ताजा होने लगी है मामला बेतिया के नरकटियागंज से है जहां विद्युत कार्यपालक सहायक की अपराधियो ने उनके पत्नी के सामने ही चाकू से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे के करीब की बताई जाती है।मृतक की पहचान संजीव कुमारBihar News In Narkatiaganj, the executive assistant of electricity was stabbed and shot to death in front of his wife (35) के रूप में की गयी है।वह वार्ड एक निवासी छोटेलाल प्रसाद का पुत्र बताए जाते हैं। बताया जाता है कि कार्यपालक सहायक संजीव सोमवार की सुबह अपनी पत्नी निशा वर्णवाल के साथ गोपाला ब्रह्मस्थान परिसर में टहलने के लिए घर से निकले थे।टीपी वर्मा कॉलेज गेट के समीप दो बाइक पर सवार नकाबपोश चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर कर पहले उसकी पत्नी का मुंह ढककर दूसरी तरफ धकेल दिया और कार्यपालक सहायक को पहले चाकू से गोदा और सीने ,पेट व हाथ मे तीन गोली मारकर फरार हो गए।पत्नी के चीखने चिल्लाने के पूर्व ही चारों अपराधी कॉलेज के दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए थे।आनन फानन में उसकी पत्नी ने दूसरे लोगो के सहयोग से पति को अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया।जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया।किन्तु रास्ते मे ही कार्यपालक सहायक ने दम तोड़ दिया।

Bihar News In Narkatiaganj, the executive assistant of electricity was stabbed and shot to death in front of his wife जीएमसीएच पहुचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का प्रतीत हो रहा है। वहीं मृतक के पत्नी के बयान पर दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी जांच कराई गई है।शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया
जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स