Bihar news यू पी के लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से रौंदकर 8 किसानों की हत्या के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी और योगी का पुतला दहन किया

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
बिहार राज्य किसान सभा की पश्चिम चम्पारण जिला कौंसिल द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील में किसानों पर केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के परिवार के सदस्यों द्वारा गाड़ी चढ़ा कर और गोली मारकर किसानों की हत्या दुनिया के मानव जगत को अक्रोशित किया है । किसानों के नृशंस हत्या की यह घटना हिटलरी निजाम को याद दिलाता है ।
बड़ी संख्या में लखीमपुर खीरी के किसान तीन किसान विरोधी काले कानून का विरोध करने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा एवं उत्तर प्रदेशके उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मांग पत्र देने जा रहे थे ।
जनतंत्र में मिला यह अधिकार शासक वर्ग को रास नहीं आया । सरकारी प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा टेनी ने गाड़ी से किसानों को रौंद दिया तथा किसानों पर गोलिया चलाई गई । जिससे 8 किसान मारे गए और लगभग तीन दर्जन किसान बुरी तरह से आहत हुए हैं ।
बेतिया में किसान सभा ने पीएम का पुतला जलाकर अक्रोश व्यक्त करते हुए सभी दोषियों को हत्यारा घोषित करने तथा मोदी और योगी सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है ।
पुतला दहन में बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , किसान सभा के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव , म. वहीद , किसान सभा के जिला मंत्री राधामोहन यादव , बबलू दुबे ,खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता , प्रकाश वर्मा , दोवाहकिम , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल ,डी वाई एफ आई के जिला मंत्री म. हनीफ , अनिल अनल , मनौवर अंसारी , बबलू मियां , आशमहमद , छोटेलाल आदि शामिल हुए ।