Breaking Newsबिहार

Bihar News–भाकपा माले के देशव्यापी भाजपा हटाओ देश बचाओ जन अभियान के सिलसिले में शहर के छोटी मरई में युवा नेता मुकेश कुमार दास की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई

संवाददाता—राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।जिस ग्राम सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव सरपंच गोपाल पासवान, भाकपा माले नेता मजिनदर साह, किरण देवी, रंजू देवी, प्रमिला देवी, बीना देवी, आदि ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार महंगाई, बेरोजगारी, बढा रही है,

देश बेचने वाली सरकार लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करते हुए राजतंत्र और हिंदू राष्ट्र निर्माण की ओर आगे बढ़ रही है, जिससेदेश की एकता और अखंडता को भी खतरा है, मोदी के राज में दलित, महिला, और मुस्लिम समाज पर अत्याचार बढा है, हर जगह भारत सरकार अत्याचारियों को संरक्षण देने का काम करती है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को समाप्त करने के मकसद से उनके मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है, सरकार देश के ऊपर सबसे बड़ी आपदा है, जिसे समाप्त किए बिना लोकतंत्र और संविधान नहीं बच सकता है, ग्राम सभा में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने भाकपा माले, इसके जन संगठनों की सदस्यता ग्रहण कर इस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया ताकि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके,

Bihar News--भाकपा माले के देशव्यापी भाजपा हटाओ देश बचाओ जन अभियान के सिलसिले में शहर के छोटी मरई में युवा नेता मुकेश कुमार दास की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई

इस अवसर पर मुकेश कुमार दास ने भाकपा माले की सदस्यताके लिए आवेदन भरा और सैकरोंमहिलाओं नेऐपवा की सदस्यता ग्रहण किया, महिलाओं ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के शहादत दिवस पर 18 जून को पटना के आई एम एहॉल में आयोजित महिला कन्वेंशन शामिल होने की सहमति दी

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स