Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- नगर निगम के कुछ वार्डों में पार्षदों द्वारा अपने सगे संबंधियों के खाते में सफाई कर्मियों के नाम पर हो रहे अवैध उगाही पर अविलम्ब रोक लगाओ – रवीन्द्र कुमार रवि

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के शाखा नगर निगम बेतिया की ओर से एक दिवसीय धरना श्रीमती मुन्नी देवी की अध्यक्षता में किया गया ।धरना का संचालन हरेन्द्र राउत ने किया।ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सह ट्रेड यूनियन सेन्टर ऑफ़ इंडिया (TUCI) के राज्य संयोजक कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि शहरी निकाय के सफाई कर्मचारियों द्वारा महामारी जैसे समय में भी सफाई कर्मचारी अपने जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं। तभी भी नगर निकाय के कर्मचारियों के अधिकार के प्रति केंद्र व राज्य सरकारें काफी उदासीन है।

Bihar News- Immediately stop the illegal collection of money in the name of sanitation workers by councillors in the accounts of their relatives in some wards of the Municipal Corporation - Ravindra Kumar Ravi

फलस्वरूप 8 दशक बाद की आजादी में भी दास प्रथा की जिन्दगी जीने के लिए सफाई कर्मी मजबूर है। आगे उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई में स्थायी पदों को समाप्त कर सरकार द्वारा एनजीओ प्रथा, निजीकरण, कम मजदूरी में दास प्रथा की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। जनरल सेक्रेटरी रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वर्ष 2021 में शहरी निकाय कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दरम्यान 6 सितंबर 2022 को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और यूनियन्स के नेताओं के बीच वार्ता हुयी थी।वार्ता में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री श्री यादव के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने के बावजूद आज 3 वर्ष गुजर जाने पर भी सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सोई हुई है। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा की डबल इंजन की सरकार, नगर निकायों से एनजीओ प्रथा की समाप्ति, दैनिक एवं संविदा व आउट सोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण एवं स्थाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान के लिये किये गयें अपने वादें को शीघ्र पुरा करें। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्नी देवी और सचिव हरेन्द्र राउत ने कहा कि यदि सरकार 28 जनवरी 2025 तक एसोसिएशन के नेताओं के साथ निकाय कर्मचारियों की सभी लंबित 7 सूत्री मांगों पर सम्मानजनक वार्ता कर पूरा नहीं करती है तो 29 जनवरी 2025 से बेतिया नगर निगम में सफाई कर्मचारियों द्वारा एक बार फिर आर-पार की लड़ाई के साथ अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा।

Bihar News- Immediately stop the illegal collection of money in the name of sanitation workers by councillors in the accounts of their relatives in some wards of the Municipal Corporation - Ravindra Kumar Ravi

धरना में निगम के नेताओं द्वारा अपनी मांगों का एक ज्ञापन महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त और जिला समाहर्ता महोदय को 7 सूत्रीं मांगों में जैसे सेवानिवृत्त मृत एवं कार्यरत कर्मियों का पंचम षष्ठम एवं सप्तम वेतनमान का अंतर राशि का भुगतान विभागीय पत्र के आलोक में शीघ्र किया जाए, सेवानिवृत कर्मियों का पेंशन भुगतान अबिलम्ब करने,मृत कर्मियों के परिवार के सदस्यों का पेंशन भुगतान देने, संविदा एवं दैनिक कर्मियों का 21हजार रुपए का न्यूनतम मजदूरी देने की गारंटी करने, नगर निगम के वार्ड संख्या 22, 29, 40 एवं 44 में फर्जी सफाई कर्मियों के नाम पर हो रहे अवैध उगाई पर रोक लगाने,कर्मियों को पीएफ का कटौती पैसों का पूर्ण जानकारी देने, नगर निगम में 2021 से करोड़ों सरकारी राशि की लूट में शामिल संगठित गिरोह के लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने और उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने आदि मांगों का एक ज्ञापन सौपा गया।

Bihar News- Immediately stop the illegal collection of money in the name of sanitation workers by councillors in the accounts of their relatives in some wards of the Municipal Corporation - Ravindra Kumar Ravi

मौके पूर्व पार्षद श्रीमती रीता रवि,भरत शर्मा, अशर्फी राम,स्वामी नाथ राउत, संजय राउत, ज्योति देवी,रघुनाथ राउत, हरिशंकर प्रसाद, आशा देवी, अयोध्या राउत,प्रमिला देवी,रामेश्वर राउत,मीरा देवी,शिवकली देवी,ध्रुवपति देवी,अवधेश राउत,सुधीर कुमार राउत,गायत्री देवी,मेघू राउत, कैलाशी देवी सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स