Bihar News-चुनाव कार्य में सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किए गए व्यय का अविलंब भुगतान करें : डीएम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर 27 मई ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने सभी बीडीओ और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव कार्य में सेवा प्रदायी एजेंसियों द्वारा किए गए व्यय का अब अभिश्रव अविलंब जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएं , ताकि इनके भुगतान में विलंब न हो।
इलेक्शन ड्यूटी में उपयोग किए गए वाहन का लॉग बुक तथा उसमें आपूर्ति की गई ईंधन का विपत्र वाहन कोषांग (डीटीओ ऑफिस) में जमा करना है।वैसे वाहन मालिक, जिनके वाहन का उपयोग चुनाव कार्य में हुआ है, वे लॉग बुक डीटीओ ऑफिस में जमा करें, ताकि अविलंब भुगतान हो सके।
आज समाहरणालय में हुई एक बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए।
बैठक में एडीएम, डीडीसी, डीपीआरओ, एसडीएम, एडीटीओ, ट्रेजरी अफसर तथा सभी प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे।