Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मैं बिहार का लड़का हूं, बंगाल में जैसे नस ढीली की थी, वैसे ही बिहार में इतनी मजबूती से चुनाव लड़वाऊंगा कि लालू-नीतीश जैसे नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा, मुझे धकिया दें इनके बस की बात नहीं: प्रशांत किशोर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो कल होकर समाज के लोग बोलेंगे कि प्रशांत किशोर गांवों-प्रखंडों में घूम रहे हैं इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है। मुझे नीतीश कुमार और लालू यादव धकिया नहीं सकते हैं। मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा।

Bihar News I am a boy from Bihar, just as I had loosened my nerves in Bengal, I will contest the elections with such strength in Bihar that I will set the teeth of leaders like Lalu-Nitish at bay, it is not in their power to push me: Prashant Kishoreउक्त बातें सीतामढ़ी में मीडिया को संबोधित करते हुए जैन स्वराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कही । उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा कि मैंने ही उनकी नस ढीली की थी । भाजपा ने पूरी भारत की ताकत लगा दी और मैंने कहा था कि 100 पार भी नहीं होंगे। भाजपा वाले हुए 100 पार? जितना पैसा लगाना था उन्होंने लगा दिया पर कुछ नहीं हुआ। समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं। हम उनमें से नहीं हैं अगर लड़ने आए हैं तो इस बात को मानकर चलिए कि जितने का खाका भी दिमाग में लेकर आए होंगे। सोच समझ कर आए हैं कि ये कठिन काम है इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी, कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा। सब कुछ सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने आए हैं।

*जो बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर दे उसे प्रशांत किशोर कहते हैंBihar News I am a boy from Bihar, just as I had loosened my nerves in Bengal, I will contest the elections with such strength in Bihar that I will set the teeth of leaders like Lalu-Nitish at bay, it is not in their power to push me: Prashant Kishore

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ये जितने नेता हैं ये सोच रहे हैं हम धकियाने वाले आदमी हैं? बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर देते हैं। हम बिहार के लड़के हैं देशभर का नेता जब चुनाव लड़ता है तो मुझसे सलाह लेता है तो ये नेता मेरा क्या करेंगे। एक बार समाज के लोग खड़े हो गए तो जन बल के आगे कोई बल खड़ी होने वाला नहीं है। इसलिए बिहार के भविष्य के लिए सोचिए और किसी का बंधुआ मजदूर मत बनिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स