Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news पति पत्नी में हुआ विवाद और पत्नी ने तीन बच्चों के साथ सिकरहना नदी में कूदकर दिया जान

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने सिकरहना नदी में तीन बच्चों संग कूदकर जान दे दी। जिसमें चारों की मौत डूबकर हो गई। जिसमें मां सहित एक लड़की का शव बरामद हो गया है पर अब भी 2 बच्चे लापता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी की आपसी विवाद में लौरिया थाना के पकड़ी नुनिया टोला निवासी आरती देवी 32 वर्ष पति कमलेश चौधरी, पुत्री आंचल कुमारी 8 वर्ष, आशीष कुमार 6 वर्ष, तथा छोटू कुमार 3 वर्ष के साथ सिकरहना नदी में कूदकर आत्म हत्या कर ली।
ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ के सहयोग से पुलिस ने मां आरती देवी एवं पुत्री आंचल कुमारी का शव बरामद कर जीएमसीएच बेतिया पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं डूबे हुए अन्य दो बच्चों के शव की तलाश जारी है।




