Bihar News: रसूल नगर के न्यू साईनाथ हाँस्पिटल मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हूआ आयोजन, सैकड़ों रोगियों ने उठाया लाभ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
नवादा।नवादा मे एन्एच31पर स्थित रसूल नगर मोड़ के समीप न्यू साईनाथ हाँस्पिटल मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान जिले के विभिन्न गांवों से आए रोगियों का नि:शुल्क इलाज कर उचित परामर्श दिया गया।संचालक डाँ सदाब राही ने बताया कि न्यू साईनाथ हाँस्पिटल मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
अनुभवी डाँक्टर की टीम के द्बारा शिविर मे पहुंचे डेढ सौ से अधिक रोगियों का मुफ्त इलाज कर उचित सलाह दिया गया।शिविर मे मुफ्त जांच की भी सुविधा भी उपलब्ध थी।उन्होंने बताया कि शिविर मे पहुंचे सभी रोगियो को एक महीना तक इलाज मे विशेष छुट दी जाएगी।
आगे भी इस तरह का शिविर का आयोजन कर रोगियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।जेनरल फिजिसियन डाँ सदाब राही तथा सर्जन डाँ पुष्कर चंद्रा के साथ शिशु रोग के चिकित्सा की टीम उपलब्ध है साथ ही एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था उपलब्ध है।