Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पुलिस अधीक्ष बेतिया के निर्देशानुसार
23 नवंबर को बेतिया जिला अंतर्गत सभी थानों में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु 2:00 बजे से अपराहन5:00 तक एवं 06:00बजे से 11:00 तक लगातार सघन वाहन जांच सभी पुलिस उपाधीक्षक,अंचल निरीक्षक,एवं थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में कुल 83 स्थल पर चलाया गया,सघन वाहन जांच के दौरान बेतिया जिला अंतर्गत विभिन्न थानों के द्वारा की गई उपलब्धि निम्न प्रकार है Bihar News वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

बरामदगी/जप्त/गिरफ्तारी
(1) वाहन जांच के दौरान कुल गिरफ्तारी – 40
(2) ट्रिपल राइडिंग वालेवाहनों पर कार्रवाई की गई -94
(3) बिना नंबर प्लेट वाले जप्त वाहनों की संख्या -04
(4) कुल बरामद चोरी के मोटरसाइकिल की संख्या- 05
(5) कुल बरामद विदेशी शराब- 360 ml
(6) कल बरामद देशी शराब- 118.6 L
(7) शराब के साथ जप्त मोटरसाइकिल की संख्या -03
(8) वाहन चेकिंग के दौरान शमन की कुल राशि-701000
(9) एक पिकअप पर अवैध मवेशी की कुल संख्या – 06

बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संधारण में अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है।Bihar News वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स