Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news :  घर मे आग लगने से गृह स्वामी की जलकर मौत 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

 

बुधवार की रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में आग लग जाने से जहां घर का सब कुछ जलकर नष्ट हो गया वही गृह स्वामी भी जलकर मर गया तथा उसकी पत्नी बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गई मिली जानकारी के अनुसार रात को सोते समय अलाव से अचानक आग लग जाने से गृह स्वामी की जलकर मौत हो गयी और उसकी पत्नी बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गयी ।

 

Bihar news :  घर मे आग लगने से गृह स्वामी की जलकर मौत 

जिसकी इलाज जीएमसीएच बेतिया मे की जारही है मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के सन सरैया ग्राम में एक घर में अलाव से आग लग जाने के कारण शंभू महतो 55 वर्ष की जलकर मौत हो गई और उसकी पत्नी हिरकली देवी बुरी तरह झुलस कर घायल हो गयी इसके साथ ही दो बकरीऔर दस मुर्गा मुर्गी भी जलकर खाक हो गई इसके अलावा घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

 

Bihar news :  घर मे आग लगने से गृह स्वामी की जलकर मौत 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स