संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया: पश्चिम चम्पारण के बेतिया में सेवा से अपनी पहचान बनाने वाली हिन्दू संगठन हिन्दू जागरण मंच के द्वारा पल्स आॅक्सीमीटर का वितरण जरूरतमंद लोगों तक किया जा रहा है। जिसका विधिवत शुभारंभ पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा शुरू किया जा चुका है। उसी को आगे बढ़ाते हुए हिन्दू जागरण मंच के अधिकारियों ने नगर के वार्ड 17 एवं उसके अगल बगल में पल्स आॅक्सीमीटर का वितरण किया। जिसमें वार्ड पार्षद अरुण गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही और उनके नेतृत्व में यह वितरण केआर 99 बैच व हिन्दू जागरण मंच ने डोर टू डोर जाकर किया ।
डोर टू डोर में चंद्रिका प्रसाद, श्रीकिशुन, रामानंद प्रसाद, किशोरी देवी, राजन ठाकुर, लालमती देवी, राजेन्द्र पवित्रन, सोशिला देवी, रघुनाथ साह, सोना देवी, भरत प्रसाद, गोपाल प्रसाद बारी, छठू भगत, मीना देवी, शंभू प्रसाद, भोला प्रसाद गुप्ता, पार्वती देवी, धूर्प प्रसाद, मुकेश कुमार,एवं धुर्व प्रसाद को उनके घर पहुंच कर वितरण किया गया।
केआर 99 बैच से फिरोज आलम, संगठन से प्रांत मंत्री वीरबहादुर सिंह उर्फ डब्लू सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश बरनवाल, जिला महामंत्री आशुतोष कुमार बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष आशिष गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय दूबे, जिला परावर्तन प्रमुख रंजीत कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मीशु कुमार, नगर मंत्री मोहित कुमार एवं नगर मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार के द्वारा वितरण किया गया।
वहीं प्रांत मंत्री वीरबहादुर सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि संगठन के द्वारा यह वितरण अब निरंतर जारी रहेगा। और केआर 99 बैच का तहे दिल से आभार है कि उन्होंने हमारे संगठन को यह वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त कराया। अभी तक कुल 25 पल्स आॅक्सीमीटर का वितरण किया जा चुका है और अन्य जगहों की सूची तैयार की जा रही है।.