Bihar News-हाजीपुर महुआ मार्ग के बिरना लखनसेन चौक पर बालू लदा हाईवे पलटा,एक की मौत दो जख्मी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बेलकुणडा बोतला चौक
बुधवार की प्रात लगभग 8:00 बजे बालू से लदा हाईवा हाजीपुर महुआ मार्ग के बिरना लखन सेन (बोतला चौक) पर पलट गया जिससे एक व्यक्ति की मौत पर बालू लदे हाईवा से दबाकर हो गई। वहीं सड़क किनारे चाय की दुकान पर बैठे दो व्यक्ति जख्मी हो गए जो खतरे से बाहर बताए गए।
इस दुर्घटना में रामपुर रत्नाकर पंचायत के फतेहपुर निवासी स्व० जगन्नाथ सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष की मौत हाईव के पलटने से दबाकर हो गई। प्रत्यक्ष दर्शिओ ने बताया है कि हाईवा हाजीपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी उसी वक्त स्व० जगन्नाथ सिंह का पुत्र अखिलेश सिंह दूध लेकर आ रहा था तथा सड़क किनारे जैसे ही रुका वैसे ही तेज रफ्तार की हाईवा पलटी मार दिया जिससे उसकी मौत बालू में दबने से हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना महुआ पुलिस को दिया गया परंतु पुलिस की लापरवाही के कारण लगभग 2 घंटे विलंब से जेसीबी आया तब जाकर हाईवे को हटाया गया उसके बाद लाश को निकाला गया।
वहीं दो अन्य लोग
जख्मी हुए हैं लेकिन खतरे से बाहर है। उन दोनों को चोट लगी है। उन दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की खबर आग की तरह फैल गई और हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए सड़क जाम कर दिया गया। जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर से लग गई । ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए डीएसपी महुआ के निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर मंगवाया गया एवं लगभग 2 घंटे की करी मशक्कत कर समझाने बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया दर्जनों वाहन राजापाकर बाजार होकर महुआ की ओर निकले। वहीं सूचना पाकर डीएसपी महुआ सुमन सौरभ समेत सराय थाना राजापाकर थाना बरांटी थाना व महुआ थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बूझकर जाम को हटाया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। घटना स्थल पर ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। लाख समझाने के बाद भी परिजन शव से लिपटकर बिलख बिलख कर रो रहे थे। करीब 3 घंटे के बाद लगभग 11:00 बजे जाम को हटाया गया तथा वाहनों की लंबी कतार अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान किया।