Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद एक बड़ा महायज्ञ आयोजित करने के समान: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम क्षेत्र के शेखौना मठ परिसर में छपरा के मस्तीचक स्थित अखण्ड ज्योति आंख अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा मोतियाबिंद और आंख की अन्य बीमारियों का जांच शिविर नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा आयोजित कराया गया। शेखौना मठ के इस शिविर में करीब 527 नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच के बाद गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा चश्मा और दवाइयों का भी मुफ्त में वितरण कराया गया.

आखण्ड ज्योति अस्पताल के चिकित्सकों डॉ उदय कुमार, डॉ मनोज श्रीवास्तव और डॉ रमन कुमार तथा उनकी चिकित्सकीय टीम की जांच के बाद कुल 107 मोतियाबिंद रोगियों का चुनाव कर ऑपरेशन के लायक पाकर मस्तीचक भेजने के लिए किया गया।

Bihar news समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद एक बड़ा महायज्ञ आयोजित करने के समान: गरिमाशिविर में पहुंचे सैकड़ों रोगियों को
मुफ्त में चश्मा एवं दवाई का वितरण के मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आदमी के जीवन में आंख सबसे मूल्यवान अंग है। जरूरतमंद लोगों में दवा चश्मा का वितरण और मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन में लगने वाले लेंस और रोगियों के अस्पताल जाने और आने का पूरा खर्च मेरे निजी कोष से किया जा रहा है। क्योंकि मेरा मानना है कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद एक बड़े महायज्ञ आयोजित करने के समान है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स