Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News श्रवण यन्त्र, स्मार्ट स्कैन स्टिक एवं कंबल का किया गया वितरण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

रामनगर प्रखण्ड के तौलाहा गाँव में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत दो श्रवण यन्त्र एवं एक स्मार्ट स्कैन स्टिक का वितरण किया गया।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक ब्रजभूषण कुमार ने बताया कि स्थानीय समाजसेवी आदर्श पाण्डेय के अनुरोध एवं विभागीय निदेश के अलोक में उनके द्वारा तौलाहा गाँव का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पिंटू कुमार, जो दोनों आँखों से दिव्यांग है, उन्हें स्मार्ट स्कैन स्टिक दिया गया। यह स्टिक दिव्यांगजनों को असामान्य सतह आने पर कम्पन के साथ उन्हें सतर्क करता है। आर्यन कुमार एवं रिधी कुमारी को श्रवण यन्त्र दिया गया। ये दोनों बच्चे वाक एव मूक बधिर दिव्यान्गता से ग्रसित है।

सहायक निदेशक ने अपने हाथों से जैसे ही उन बच्चों को श्रवण यन्त्र लगाया तो बच्चों में आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली। ये बच्चे पहली बार आवाज को महसूस किये और इससे उनका आंख चमक उठा।Bihar News Hearing aids, smart scan sticks and blankets were distributed

 

सहायक निदेशक ने सहायक उपकरणों के साथ-साथ वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत 12 जरुरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। इस भ्रमण में जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी तथा सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के कर्मी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगो का सहयोग भी काफी प्रसंशनीय रहा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स