Breaking Newsबिहार

Bihar News-हरिहरनाथ नए थाना का हुआ उद्घाटन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

सारण /सोनपुर ।
पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध हो स्थापित– एसडीपीओ सोनपुर नवल किशोर

सोनपुर । सोनपुर थाना के अधीन हरिहरनाथ ओपी के थाना का दर्जा मिलने पर जिला मुख्यालय के एएसपी राकेश कुमार ने सोनपुर के नये थाना भवन हरिहरनाथ में पहुंचकर फीता काटकर नये थाना का उद्घाटन किया ।Bihar News-Hariharnath new police station inaugurated

इस मौके पर सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर ,सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन ,हरिहरनाथ के नए थानाध्यक्ष स्वर्ण प्रिया सहित अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी ,समाजसेवी रविवार को मौजूद रहे । इस मौके पर एएसपी राकेश कुमार ने रविवार को कहा कि सोनपुर थाना के अंतर्गत पड़ने वाले ओपी का पूर्ण रूप से थाना का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों को प्राथमिक की दर्ज करना तथा सभी तरह की पुलिसिंग सेवा इन्हीं थानों से लोगों को मिलेगी। जिसे लोगों को किसी भी मामले में उन्हें परेशानी नहीं होगी और उन्हें सहूलियत होगी अब हरिहर नाथ थाना में ही प्राथमिक की दर्ज किया जाएगा।

Bihar News-Hariharnath new police station inaugurated अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर ने कहा कि थाना बन जाने से कर्मियों के अलावा लोगों को भी काफी सुविधा होगी साथ ही कार्य व पुलिस बल और संसाधनों में विस्तार होगा। पुलिस के जनता के बीच पहुंच सुलभ होगी और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई भी समय-समय से होगी । प्राथमिक की का पंजीकरण अभिलेख का संसाधनों के अलावा सभी कार्य हरिहरनाथ थाना से होगा। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करें और अपराधियों के प्रति कड़ा रुख रखें। थाना क्षेत्र में अमन चैन से जनता रहे इसके लेकर विशेष ध्यान दें। अपराधियों को हर समय दौड़ाते रहे तभी जनता और पुलिस चैन से रह सकती है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स