Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news तिरुपति चीनी मिल स्थित मध्य विद्यालय नरईपुर में जर्जर झूला गिरने से दबकर आधा दर्जन बच्चे घायल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा 2 प्रखंड के तिरुपति चीनी मिल स्थित मध्य विद्यालय नरईपुर में जर्जर झूला गिरने से आधा दर्जन बच्चे मलबे में दबकर जख्मी हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर है जिसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Bihar news Half a dozen children were injured when a dilapidated swing fell on them in Madhya Vidyalaya Naraipur located in Tirupati Sugar Millदरअसल राजकीय मध्य विद्यालय नरईपुर में वर्षों से जर्जर हालत में पड़े स्लॉपिंग झूला पर टिफिन के समय खेल रहे थे। तभी यह हादसा हुआ और दर्जनों बच्चे मलबे में दब गए। जिसमें करीब आधा दर्जन छात्र जख़्मी हो गए हैं। कइयों के माथे पर गंभीर चोट आईं है तो कुछ छात्रों के हाथ पैर पर गहरे जख़्म दिख रहे हैं । घटना के बाद आनन फ़ानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक छात्र की स्थिति बेहद नाजुक है। लिहाजा अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ ए के तिवारी ने उसे बेहतर इलाज़ के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर क़र दिया है ।

Bihar news Half a dozen children were injured when a dilapidated swing fell on them in Madhya Vidyalaya Naraipur located in Tirupati Sugar Mill
इसकी पुष्टि एसडीएच के डीएस एके तिवारी ने की है। घटना के बाद अस्पताल में परिजनों औऱ अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष बीएन तिवारी अस्पताल पहुँचे घायलों का हाल जानने के बाद ज़िला प्रशासन व शिक्षा विभाग के वरिय अधिकारीयों से कार्रवाई की मांग की है। साथ हीं जर्जर भवन औऱ खेल सामग्री रेलिंग के नव निर्माण का मांग किया है।इसके साथ हीं अन्य विद्यालयों में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर डीएम दिनेश राय से पहल करने का भरोसा दिलाया गया है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स