Bihar News:-हाजीपुर –माली मालाकार कल्याण समिति वैशाली जिला के तत्वाधान में महात्मा जोयोतिबा फुले की 198 जयंती मनाई गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
राष्ट्रपिता,महान समाज सुधारक,सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वी जयंती समारोह शिक्षाविद गौतम भक्त के नेतृत्व में जढुआ ग्राम के एक निजी सभागार में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार भक्त ने किया एवं संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय मालाकार द्वारा की गई. सर्वप्रथम उपस्थित संगठन के सदस्यों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया,एवं उनके जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर प्रकाश डाला. जिला मंत्री अरविंद कुमार भगत ने बताया की फुले दंपति ने मिलकर सामाजिक परिवर्तन कर समाज को एक नई दिशा दी. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय मालाकार ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले के बताएं ,पर चलकर समाज को आगे ले जाने की पहल करने की अपील की. मौके पर पर उपस्थित लोगों में अरुण कुमार भगत,रवि उर्फ मोहन,सुधीर भगत,काशी भगत, रामप्रवेश भगत,राजकुमार भगत, रामबाबू भगत,सुमित कुमार,डॉ राजीव कुमार,नरेश भक्त,उमेश भक्त, संजीत कुमार संजय कुमार राकेश सुरेश कुमार भगत,राममिलन अंशुमाली,डॉ उमाकांत भगत,अरविंद कुमार सरपंच,अजय मालाकार,जयमंगल भगत,जितेंद्र कुमार।
मुन्ना मालाकार,प्रेम सुधा कुमारी,गौतम भगत,महेश्वर भक्त,दिलीप भगत,बेबी देवी,वसुधा कुमारी,मुनमुन कुमारी,रेणु देवी,बबीता देवी,श्यामकिशोर भगत,संतोष कुमार उपेंद्र भगत,संतोष मालाकार,रविन्द्र भगत,नीरज मालाकार,धर्मेंद्र मालाकार, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।