संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर राजापाकर ।.जिसमें डिएफवाई वैशाली के डीसी मुकेश कुमार एवं डीटीसी के डिपीएस राजीव कुमार , एसटीएस रोहित कुमार, एसटीएलएस संजीव रेड्डी भी शामिल हुए.जिसमें डीटीसी से आय हुए लोग ने डिएफवाई द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा कि एवं अपना अपना सुझाव दिए।
जिसका अनुपालन सभी डिएफवाई के कर्मचारी करेंगे. डॉ रावत सर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दिया. एवं उन्होंने कहा कि पीभीटी और सरकार दोनों सेक्टर को मिलकर वैशाली जिला को टीवी मुक्त करने का प्रयास करना है।